Site icon Hindi Dynamite News

UP Assembly Polls: आज समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगी मशहूर अभिनेत्री काजल निषाद, करेंगी नई पारी का आगाज

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में नेताओं और शख्सियतों की एंट्री का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मशहूर अभिनेत्री काजल निषाद आज समाजवादी पार्टी का दामन थामने जा रही हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Assembly Polls: आज समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगी मशहूर अभिनेत्री काजल निषाद, करेंगी नई पारी का आगाज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जोर पकड़ी रही राजनीतिक सरगर्मियों के बीच आज समाजवादी पार्टी में मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री काजल निषाद की एंट्री होने जा रही है। काजल निषाद ने समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर गत दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। अब काजल निषाद आज लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचकर अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगी और अपनी राजनीतिक पारी का आगाज करेंगी।  

अभिनेत्री काजल निषाद भोजपुरी फिल्मों में एक जाना-पहचाना नाम है। भोजपुरी फिल्मों के अलावा वह कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। मशहूर टीवी सीरियल लापतागंज से उन्हें एक अलग पहचान मिली थी। 

सपा पार्टी कार्यालय में भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद अपने कई समर्थकों संग समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव भी उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद राजपाल सैनी अपने समर्थकों और कई अन्य पार्टी के नेतागण समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होंगे।

बता दें कि मशहूर कॉमेडी सीरियल लापतागंज (2009-2010) में काजल निषाद ने चमेली की भूमिका को निभाया था, जिसे देश भर काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा इश्क के रंग, तोता वेड्स मैना सीरियल में काम किया है। शादी बियाह उनकी पहली भोजपुरी फिल्म है।

काजल निषाद यूपी विधानसभा चुनाव 2012 में कांग्रेस के टिकट पर गोरखपुर (ग्रामीण) निर्वाचन क्षेत्र चुनाव लड़ीं थी लेकिन तब वह हार गई थीं।

Exit mobile version