लखनऊ: राजधानी के 1090 चौराहे पर शराब के नशे में धुत्त युवतियों ने पुलिस और आम जनता को जमकर छकाया। दरअसल 1090 चौराहे पर ओला कार में बैठकर दो युवतियों ने पहले तो जमकर शराब पी और बाद में कार से उतरकर वहां मौजूद लोगों से जमकर अभद्रता शुरू कर दी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामले को संभाला।
नशे में धुत्त इन युवतियों को जब पुलिस ने थाने में समझाने का प्रयास किया तो वे उल्टा पुलिस से ही उलझ गई और उन पर अनर्गल आरोप लगाने लगी। हालांकि बाद में महिला कांस्टेबलों की मदद से पुलिस ने उन्हें गौतमपल्ली थाने पहुंचाया। जहां पर युवतियों ने थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को भी जमकर छकाया। वह काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। हालांकि देर रात नशा कम होने पर युवतियां शांत हुई। बाद में पुलिस ने शांति भंग की धारा में चालान काटकर युवतियों को जेल भेज दिया।
