यूपी में भाजपा विधायकों को धमकी के मामले पर SIT गठित, DIG लॉ एंड ऑर्डर बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी

बीजेपी विधायकों को WhatsApp पर धमकी मिलने के मामले में बात करते हुए डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया की आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2018, 7:30 PM IST

लखनऊ: भाजपा विधायकों को WhatsApp पर धमकी मिलने के मामले में डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने  बताया कि मामले की तहकीकात के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जो सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस मामले में अब तक 20 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। जिसमें से कई मुकदमे राजधानी लखनऊ के अलग-अलग स्थानों में भी पंजीकृत हैं।

उन्होंने बताया कि यह किसी सिरफिरे व्यक्ति या संगठन की खुराफात भी हो सकती है। मामले में सभी जिला पुलिस कप्तानों को विधायकों की सुरक्षा में विशेष चौकसी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही केंद्रीय एजेंसियों भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को ज्यादा परेशान या भयभीत होने की जरूरत नहीं है। आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।
 

Published : 
  • 24 May 2018, 7:30 PM IST

No related posts found.