Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर, भारतीय सेना के देंगे ये बड़ा तोहफा

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज से दो दिवसीय लखनऊ दौरा शुरू होने जा रहा है। इस मौके पर सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे भी उनके साथ रहेंगे। जानिये उनका कार्यक्रम
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर, भारतीय सेना के देंगे ये बड़ा तोहफा

लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह आज दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रहे हैं। रक्षा मंत्री के साथ सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहेंगे। राजनाथ सिंह और सेनाध्यक्ष आज लखनऊ में भारतीय सेना के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह देश का सबसे बड़ा सैन्य अस्पताल होगा।

कार्यक्रम के मुताबिक रक्षा मंत्री और सेनाध्यक्ष लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे आर्मी हेडक्वार्टर सेंट्रल कमांड जाएंगे। वहां पर प्रस्तावित आर्मी हॉस्पिटल के भूमि पूजन के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे और नींव पट्टिका का अनावरण भी करेंगे।

राजनाथ सिंह का आज और कल लखनऊ में रहेंगे और अन्य कुछ कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे जबकि सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे आज ही दिल्ली वापस लौटेंगे।

लखनऊ में सेना का यह सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल करीब 500 करोड़ की लागत से बनने वाला है। सेना के इस अस्पताल का निर्माण कार्य करीब चार वर्ष में पूरा होगा। छावनी में बनने वाला मध्य कमान का यह 17 मंजिला देश का सबसे बड़ा सैन्य अस्पताल होगा।
 

Exit mobile version