Lucknow Acid Attack: लखनऊ में सिरफिरे युवक ने छात्रा पर किया एसिड अटैक, भाई भी झुलसा, जाने पूरी घटना

यूपी की राजधानी में छात्रा के ऊपर एसिड अटैक होने का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 July 2024, 4:02 PM IST

लखनऊ:  जनपद के लोहिया पार्क के पास एक सिरफिरे युवक ने नीट की छात्रा के ऊपर एसिड डाल दिया जिसके बाद छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा के साथ जा रहा भाई उसे बचाने के चक्कर में झुलस गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 8 बजे चौक इलाके के लोहिया पार्क के पास आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस वहां पर पहुंच गई। 

वारदात में घायल हुए दोनों भाई-बहनों को पुलिस ने इलाज के लिए केजीएमयू में भर्ती करवाया। जहां पर दोनों को प्लासिट सर्जरी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा के चेहरे का एक भाग पूरी तरह जल चुका है। जबकि उसके भाई की पीठ झुलस गई है।

Published : 
  • 3 July 2024, 4:02 PM IST

No related posts found.