Corona alert in UP: यूपी से कोरोना की डरावनी रिपोर्ट, 24 घंटे में बना नया रिकार्ड, जानिये राज्य के बड़े शहरों का हाल

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। हर रोज कोरोना केस नया रिकार्ड बना रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये पिछले 24 घंटों का हाल

कोरोना के चलते यूपी में रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी (फाइल फोटो)
कोरोना के चलते यूपी में रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी (फाइल फोटो)


लखनऊ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर और भी प्रचंड होती जा रही है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड लॉकडाउन जैसी बंदिशें लगाये जाने के बाद भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर रोज कोरोना के नये केस नया रिकार्ड बना रहे हैं। यहां तक की मेडिकल सुविधाएं भी चरमरा गई हैं। ऑक्सीजन की कमी के साथ अस्पतालों में बेड की भारी कमी ने कोरोना संक्रमितों को नयी परेशानी में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना मरीजों की अनदेखी करने वालों अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश, बढ़ेगी ऑक्सीजन आपूर्ति 

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण मामले हर रोज नया रिकार्ड बना रहे हैं। केंद्र तथा राज्य सरकारों के तमाम उपायों के बाद भी पूरे देश में अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण की गति आठ से नौ गुना बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in UP: योगी सरकार के दावे फेल, आगरा में ऑक्सिजन की कमी से 8 मरीजों की मौत

यह भी पढ़ें: Corona Alert in UP: यूपी के इन जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में भी बड़ा बदलाव, जानिये कब तक रहेंगी पाबंदियां

उत्तर प्रदेश की कोरोना रिपोर्ट भी बेहद डरावनी है। यहां भी हर रोज कोरोना केस बढ़ रहे हैं। गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को यूपी में 4987 अधिक नए संक्रमित केस मिले हैं। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 27426 नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। 24 घंटे में 103 लोगों की मृत्यु हुई है। 

यह भी पढ़ें: कोरोना के तांडव का कहर, मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली और महाराष्ट्र के हाल खस्ता 

यह भी पढ़ें | यूपी में कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी, अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ की योजना, जानिये पूरा अपडेट

कोरोना के मामलों में यूपी का राजधानी लखनऊ का भी बुरा हाल है। लखनऊ में बीते 24 घंटे में 6598 नये केस सामने आये हैं। यहां 35 लोगों की मौत हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 2344 नए संक्रमित मिले हैं। प्रयागराज में 1758 और कानपुर में 1403 नए संक्रमित केस मिलने से लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है। 

यह भी पढ़ें: पढिये देश भर से कोरोना के कहर की ये दर्दनाक कहानियां, बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी से तड़पते मरीज, परिजन बेबस 

उत्तर प्रदेश प्रदेश में गुरुवार को लखनऊ में 5183, वाराणसी में 1859, प्रयागराज में 1888 और कानपुर में 1263 नए संक्रमित मिले थे। बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 23,307 टेस्ट कराए गए थे। 










संबंधित समाचार