Site icon Hindi Dynamite News

UP Assembly Polls: चुनावी समर जीतने के लिये 70 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी कांग्रेस, जानिये पूरी योजना

उत्तर विधान सभा चुनाव का बिगुल बजने में कुछ ही महीने शेष रह गये हैं, ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी समर को जीतने के लिये नई-नई योजनाएं बनाने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस ने भी एक ऐसी नई योजना का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Assembly Polls: चुनावी समर जीतने के लिये 70 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी कांग्रेस, जानिये पूरी योजना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिये हर राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। चुनावी समर में जीत के लिये कई योजनाएं और नई-नई रणनित बनाई जा रही है। कांग्रेस भी यूपी विधान सभा चुनाव में इस बार जोरदार तरीके से ताल ठोकने की तैयारी में है। पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के संभावित नेतृत्व में लड़ा जाने वाला यह चुनाव कांग्रेस हर हाल में जीतना चाहती है, इसके लिये पार्टी ने पहली बार एक बड़ी योजना है, जिसके लिये कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में प्रशिक्षित किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव जीतने के लिये कांग्रेस प्रदेश में पार्टी के जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को ट्रेनिंग दे रही है। इनकी ट्रेनिंग पूरी होने  के बाद कांग्रेस यूपी में न्याय पंचायत समितियों, वार्ड और ग्राम पंचायत समितियों के अध्यक्षों को चुनावी जंग जीतने के गुर सिखाने के लिए प्रशिक्षित करेगी। कांग्रेस यूपी में चुनावी समर जीतने के लिये कम से कम 70 हजार कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करेगी।

जानकारी के मुताबिक यूपी चुनाव के लिये कांग्रेस प्रशिक्षण हासिल करने वाले इन 'योद्धाओं' को कांग्रेस यह समझाएगी कि पिछले 30 वर्षों में उप्र की दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है। प्रशिक्षण शिविर में 'किसने बिगाड़ा उप्र' नामक विशेष सत्र होगा। इस प्रशिक्षण के लिये कांग्रेस विपक्षी दलों और उनके नेताओं की नाकामियों को भी उजागर करेगी और जनता के बीच कांग्रेस के पक्ष में चुनावी लहर को मोड़ने की कोशिश की जायेगी।

कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव अनिल यादव के मुताबिक पार्टी इसके लिए प्रदेश में 675 प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। कांग्रेस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 300 विधानसभा क्षेत्रों पर नजरें गड़ाए हुए है। लिहाजा 300 प्रशिक्षण शिविर इन 300 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किये जाएंगे। 300 प्रशिक्षण शिविर प्रदेश के 300 ब्लाक में आयोजित किये जाएंगे जबकि 75 शिविर सूबे के 75 जिलों में होंगे। प्रशिक्षण शिविर में बूथ मैनेजमेंट और चुनाव में इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल पर खास फोकस होगा।

Exit mobile version