Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: सीएम योगी मंगलवार को करेंगे आलमबाग बस स्टेशन का उद्घाटन

कभी भीमराव अम्बेडकर बस स्टेशन के नाम से पहचाने जाने वाले स्टेशन का कायाकल्प कर दिया गया है। इस स्टेशन को अब आलमबाग बस स्टेशन नाम दिया गया है, जिसका उद्घाटन सीएम योगी मंगलवार को करेंगे। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: सीएम योगी मंगलवार को करेंगे आलमबाग बस स्टेशन का उद्घाटन

लखनऊ: जनता की यात्रा को और सरल व सुगम बनाने के लिये यूपी सरकार मंगलवार को आलमबाग बस स्टेशन जनता के लिये खोल देगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस स्टेशन का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित करेंगे। 

यह बस स्टेशन पूरी तरह अत्याधुनिक तकनीकी से लैस है, जहां जनता को कई सुविधाएं मिलेंगी। यह स्टेशन यात्रियों के लिए अब बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है।

गौरतलब है कि इस बस अड्डे का नाम कभी डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर बस स्टेशन था। परन्तु 2012 में जब उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनी तो इसको तोड़कर नया बस अड्डा बनना शुरू किया गया।
 

Exit mobile version