Site icon Hindi Dynamite News

UP Election: जानिये सीएम योगी कब करेंगे यूपी चुनाव के अपना नामांकन, कल तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे गोरखपुर

उत्तर प्रदेश में विधासभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सीएम योगी कल तीन दिन के प्रवास पर गोरखपुर पहुुंच रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये सीएम योगी कब करेंगे नामांकन
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Election: जानिये सीएम योगी कब करेंगे यूपी चुनाव के अपना नामांकन, कल तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे गोरखपुर

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानि गुरुवार को गोरखपुर के तीन दिन के प्रवास पर पहुंचने वाले हैं। यूपी चुनाव के मद्देनजर सीएम योगी का अपने गृह जनपद का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी चार फरवरी को गोरखपुर शहर से विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भी करेंगे करेंगे। बता दे कि भाजपा ने सीएम योगी को गोरखपुर शहर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी गोरखपुर के तीन दिन के प्रवास के दौरान यहां चुनाव के मद्देनजर सघन जनसंपर्क अभियान भी चलाएंगे और जनता के पीच पहुंचकर उनसे संपर्क साधेंगे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं में भी जोश भरेंगे और   मतदाताओं को भी साधेंगे। 

सीएम योगी चार फरवरी, शुक्रवार को महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखते हुए सभा का आयोजन होगा। सीएम सुबह 11 बजे महाराणा प्रताप इंटर कालेज पहुंचेंगे और यहां सभा को संबोधित करने के बाद चुनाव के लिये कचहरी जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 

सीएम योगी कल गुरुवार शाम साढ़े तीन बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। वे शाम 3:40 बजे वह निपाल क्लब पहुंचेंगे और भाजपा के महानगर पदाधिकारियों, विधानसभा प्रभारियों, मंडल पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र प्रभारियों, बूथ अध्यक्षों, जन प्रतिनिधियों और पार्षदों के लिए आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

Exit mobile version