Site icon Hindi Dynamite News

पश्चिमी यूपी में योगी का ऑपरेशन क्लीन, एटा, आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, मुरादाबाद में पुलिस महकमे में बड़े अफसर बदले गये

पंचायत चुनाव की घोषणा से ठीक पहले सीएम योगी ने पश्चिमी यूपी में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिये ऑपरेशन क्लीन के साथ कई जगहों के पुलिस अफसरों को बदल दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पश्चिमी यूपी में योगी का ऑपरेशन क्लीन, एटा, आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, मुरादाबाद में पुलिस महकमे में बड़े अफसर बदले गये

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा से ठीक पहले सीएम योगी ने पश्चिमी यूपी में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिये ऑपरेशन क्लीन के साथ कई जगहों के बड़े पुलिस अफसरों को बदल दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले, पुलिस कमिश्नर से लेकर, आईजी और एसएसपी स्तर पर भारी फेरबदल

 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर के आईजी मोदक राजेश डी राव से छिना गया रेंज, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार का भी तबादला, कुशीनगर के एसपी भी बदले गये

सीएम योगी को इन जिलों से अपराध की लगातार शिकायतें मिल रही थी। पंचायत चुनाव के मद्देनजर कानून-व्यस्था को अव्वल बनाये रखने के लिये सीएम योगी ने कई आईजी और एसएसपी को बदल दिया है।

सीएम योगी ने पश्चिमी यूपी के जिन जनपदों के पुलिस अफसरों को बदला हैं, उनमें एटा, आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, मुरादाबाद शामिल हैं।

इनके साथ ही यूपी के कई अन्य जनपदों के पुलिस विभाग में भी तबादला किया गया लेकिन पश्चिमी यूपी के इन क्षेत्रों से हाल के दिनों में अपराध की सूचनाएं बढती जा रही थी।

 

 

Exit mobile version