लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए यूपी के दो जवानो के परिजनो को 25-25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही योगी सरकार ने शहीद जवानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देना की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है।
रविवार को दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में कुल 6 जवान शही हो गये थे, जिसमें से दो जवान यूपी के रहना वाले थे। इस हमले में राज्ये के गाजीपुर निवासी अर्जुन राजभर एवं जनपद वाराणसी निवासी रविनाथ सिंह पटेल शहीद हो गये थे। योगी सरकार ने मृतक आश्रितों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि शहीद जवानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने शहीद सैनिकों के गांव को आदर्श गांव बनाने की भी घोषणा की है।