Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी के नक्शे कदम पर योगी आदित्यनाथ, यूपी में चलाया ‘स्कूल चलो अभियान’

प्रधानमंत्री के नरेन्द्र मोदी के अभियान 'सब पढ़े, सब बढ़े' के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में स्कूल चलो अभियान' की शुरूआत की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी के नक्शे कदम पर योगी आदित्यनाथ, यूपी में चलाया ‘स्कूल चलो अभियान’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में 'स्कूल चलो अभियान' का उद्घाटन किया। साथ ही सीएम योगी ने अपने इस अभियान में बेटियों की शिक्षा पर अधिक जोर देने की बात कही। और इस अभियान में 10 बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म, किताबें और स्कूल बैग वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार 11 जुलाई को पेश करेगी पहला बजट, जानिए बजट में क्या होगा खास..

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि सरकरा का प्रयास है कि 6 से 14 वर्ष का एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नही रहे। पहली बार लगा कि गरीब का बच्चा भी कान्वेंट के बच्चे की तरह अच्छी यूनिफार्म ओर बैग लेकर स्कूल जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा में फिल्मी गाना बजाने वालों की खैर नहीं..

साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने स्कूल चलो अभियान के साथ पिकनिक स्पॉट में वृक्ष लगाकर वन महोत्सव अभियान की भी शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूपी में इको टूरिज्म की बहुत संभावनाएं हैं। हमारी सरकार का इस साल 6 करोड़ 55 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। गौरतलब हो कि  इससे पहले अखिलेश सरकार ने 24 घंटे में 5 करोड़ पौधे लगवाए थे। जिसके लिए अखिलेश सरकार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

इस मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन, दारा सिंह चौहान, अनुपमा जायसवाल, रीता बहुगुणा जोशी, श्रीकांत शर्मा, स्वाति सिंह,  स्वतंत्र देव सिंह, बलदेव सिंह औलख, संदीप सिंह सहित अन्य मंत्री मौजूद रहे।

Exit mobile version