UP Panchayat Polls: यूपी में वोटिंग के दौरान बिगड़ा माहौल, सीतापुर में पथराव और फायरिंग, बहराइच में जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिये आज तीसरे चरण को वोटिंग हो रही है। मतदान के दौरान कुछ जगहों से हिंसा, हमला और तनाव की खबरें हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2021, 4:25 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिये मतदान हो रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यस्था और कोरोना प्रोटोकाल के तहत कराये जा रहे मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर हिंसक झड़प, मारपीट, पथराव, हमला और तनाव की खबरें है। हालांकि पुलिस और सुरक्षा बल असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपट रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी कुछ दबंगों और अराजत तत्वों द्वार माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। सीतापुर और बहराइच में फायरिंग, मारपीट और हमले की खबरें हैं।

सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में हथूरी गांव के मतदान केंद्र पर दो पक्षों में भारी टकराव हो गया। बूथ पर ही पथराव और फायरिंग की खबरें हैं। हथूरी गांव में गुरुवार दोपहर दो पक्षों में जमकर ईट-पत्थर चले। इस दौरान मतदान केंद्र पर उपद्रवियों की ओर से अवैध असलहा से कई राउंड फायरिंग भी हुई है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें फायरिंग की आवाज और पथराव की घटना को साफ देखा-सुना जा सकता है। 

हालांकि सुल्तानपुर थाना का कहना है कि हथूरी गांव में एक पक्ष वोटर लिस्ट में 250 मतदाताओं के नाम कटने की बात कह रहा था। जिसके चलते दो पक्षों में विवाद होने की बात कही जा रही है। मामला अब शांत हो चुका है।

ऐसी ही दूसरी खबर बहराइच जिले से है, जहां जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के नारौंदा गांव में कुछ दबंगों ने धारदार हथियार से प्रधान प्रत्याशी के पति व देवरों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल तीन लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि प्रधान पति व उनके देवरों द्वारा मददाताओं को पैसा बांटने वाले दबंगों का विरोध किया जा रहा था, जिसके बाद  दबंगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से तीनों सगे भाइयों पर हमला कर उन्हें मरनासन्न कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Published : 
  • 29 April 2021, 4:25 PM IST

No related posts found.