Site icon Hindi Dynamite News

UP कांग्रेस अध्यक्ष और पुलिस में फिर टकराव, सड़क पर झड़प, हिरासत में लिये गये अजय कुमार लल्लू

जमीन अधिग्रहण के मामले को लेकर किसानों से मिलने जा रहे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पुलिस के बीच फिर एक बार आपस में बड़ा टकराव देखा गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP कांग्रेस अध्यक्ष और पुलिस में फिर टकराव, सड़क पर झड़प, हिरासत में लिये गये अजय कुमार लल्लू

लखनऊ: जमीन अधिग्रहण के मामले को लेकर अयोध्या में किसानों से मिलने जा रहे अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने बाराबंकी-अयोध्या राजमार्ग पर रोक लिया। रास्ता रोके जाने से नाराज यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पुलिस पर बिफर उठे। इस दौरान यूपी पुलिस के साथ अजय कुमार लल्लू और उनके समर्थकों की तीखी झड़प हो गयी। बाद में पुलिस ने अजय कुमार लल्लू को हिरासत में ले लिया। 

अजय कुमार लल्लू का आरोप है कि अयोध्या में जमीन अधिग्रहण के मामले में सरकार द्वारा किसानों के साथ बड़ा भेदभाव किया जा रहा है और वे इस भेदभाव के खिलाफ लड़ते रहेंगे। 

अजय कुमार ने अयोध्या के किसानों की जमीन अधिग्रहण मे भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया है कि किसी को 10 लाख रूपये बीघा तो किसी को 70 लाख रूपये प्रति बीघा के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है।लल्लू  ने कहा की ये सरासर किसानों के साथ धोखा है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा किसानों को उनकी भूमि का उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो कांग्रेस पार्टी पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी। उनका कहना है कि अगर समान दर से किसानों को भुगतान न किया गया तो कांग्रेस पार्टी सङकों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।
 

Exit mobile version