Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के मुख्य सचिव ने एलएमआरसी के अधिकारियों को जमकर लताड़ा

लखनऊ में मेट्रो में होने वाली देरी को लेकर मुख्य सचिव राजीव कुमार ने एलएमआरसी की क्लास ली और अधिकारियों को फटकार लगाई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के मुख्य सचिव ने एलएमआरसी के अधिकारियों को जमकर लताड़ा

लखनऊ: मेट्रो के लिए हो रही देरी के चलते मुख्य सचिव राजीव कुमार ने लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन (एलएमआरसी) के अधिकारियों से जवाब तलब किया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वो मेट्रो से संबंधित सभी अधूरे कामों को जल्द से जल्द पूरा करवाएं।

मेट्रो के कमर्शियल रन में देरी को लेकर राजीव कुमार ने लखनऊ समेत अन्य शहरों की समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने उन्हें मेट्रो के प्रोजेक्ट और प्राथमिकता सेक्शन की रिपोर्ट दी।

बैठक में राजीव कुमार ने पाया कि मेट्रो से संबंधित अभी कई अड़चने हैं, जिन्हें दूर करना है। उन्होंने ट्रांसपोर्टनगर से चारबाग के बीच अधूरे कामों को निर्धारित मानकों के साथ पहले पूरा करने का आदेश दिया। साथ ही सामने आई खामियों का भी जिक्र किया।

Exit mobile version