Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया बीजेपी मुख्यालय का घेराव

पुराना विज्ञापन लागू करने की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर बीजेपी मुख्यालय का घेराव किया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: राजधानी में 13 दिन से अनशन कर रहे  विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूट गया। विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

अनशनकारियों का कहना था वे 13 दिन से लखनऊ के लक्ष्मण मेला स्थल में 2004, 2007, 2008 के विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थी अनशन कर रहे है। उन लोगों ने आगे कहा कि काफी समय से हमारे कोटे से 12400 पद खाली है, उस पद को न ही भरा जा रहा है न ही इसके बारे में कोई जानकारी दी जा रही है। हम लोग न जाने कितना पत्राचार कर चुके है पर कोई सुनवाई नहीं हुई

लखनऊ में पिछले 13 दिन से प्रदर्शन कर रहे है पर कोई भी अधिकारी हमारी सुध लेने नहीं आया कि हमारी क्या समस्याए है। इसलिए हमने बीजेपी मुख्यालय का घेराव किया।

Exit mobile version