लखनऊ: होटल में मिले प्रेमी जोड़े के शव, जानें कैसे रात को ठहरने के लिए पहुंचे कपल की सुबह मिली लाश

यूपी के लखनऊ स्थित एक होटल में प्रेमी युवल का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 July 2024, 8:20 PM IST

लखनऊ:  नाका एरिया स्थित मिनी महल होटल में रात को ठहरने के लिए पहुंचे प्रेमी युगल का शव सुबह फंदे से लटका हुआ मिला है। पुलिस ने परिजनों को वारदात की सूचना दे दी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रात को होटल पहुंचे प्रेमी युगल ने लखनऊ घूमने आने की बात बताई थी। दोनों ने रात में रुकने के लिए रूम बुक किया था। लेकिन सुबह जब होटल स्टाफ ने गेट खटखटाया तो किसी ने गेट नहीं खोला। 

काफी बार गेट बजाने पर भी गेट नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस ने गेट खोला दो दोनों का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। 
पुलिस का कहना है कि दोनों ने रात में किसी समय आत्महत्या की है। दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Published : 
  • 1 July 2024, 8:20 PM IST

No related posts found.