Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में सियासी हलचलें तेज, भाजपा प्रदेश प्रभारी की राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात, ये अटकलें जोरों पर

उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल फिर एक बार गरमा गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की राज्यपाल से मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें जोरों पर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में सियासी हलचलें तेज, भाजपा प्रदेश प्रभारी की राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात, ये अटकलें जोरों पर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में करीब आ रहे विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज होती जा रही है। विधान सभा चुनाव से पहले यूपी की योगी कैबिनेट में फेरबदल या विस्तार की चर्चाएं गरमाई हुई हैं। इन्हीं चर्चाओं ने आज और जोर पकड़ लिया है। इन चर्चाओं के बीच बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। राज्यपाल से मिलने के बाद राधामोहन सिंह विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी मिलने पहुंचे हैं। इन बैठकों के बाद सियासी हलचलें तेज हो गई है। 

राज्यपाल और विधान सभा अध्यक्ष से राधामोहन सिंह की इन मुलाकातों से योगी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई है। हालांकि राज्यपाल से मीटिंग के बाद राधा मोहन सिंह ने इस भेंट को शिष्टाचार मुलाकात बताया है। राधा मोहन सिंह ने यूपी की योगी कैबिनेट में बदलाव या विस्तार की अटकलों को भी सिरे से खारिज किया है।

यह भी माना जा रहा है कि यूपी की विधानपरिषद में 5 जुलाई को चार सीटें खाली हो रही हैं। इन सीटों पर राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य ही पहुंचेंगे। इसलिये ये चर्चाएं भी जोरों पर है कि राधामोहन ने इन सीटों पर भाजपा सदस्यों के मनोनयन को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की।
 

Exit mobile version