भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने दिया विवादित बयान.. कहा- हनुमान जी मुसलमान थे

बजरंगबली की जाति को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने बजरंग बली को मुसलमान बताया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2018, 6:23 PM IST

लखनऊ: भाजपा के एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुस्लिम बताया है। आगे बोलते हुए बुक्कल नवाब ने कहा कि जिस तरीके से मुस्लिमों में नाम रखे जाते हैं। उसी तर्ज पर हनुमान जी का भी नाम भी रखा है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं में इस तरह के नाम नहीं रखे जाते हैं। इस तरह के नाम केवल मुस्लिमों में रखे जाते हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने यूपी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, देखें क्या कहा..

वंही विपक्षी दलों ने बुक्कल नवाब के बयान को लेकर अभी से भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। बुक्कल नवाब की इस बयानबाजी पर सफाई देने मे पार्टी को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा को लेकर सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन का बड़ा बयान.. संघ को बताया जिम्मेदार 

हाल ही में लखनऊ में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रम के दौरान मंच से बुक्कल नवाब ने अयोध्या में विवादित स्थल की बात शुरू की और अचानक वहां पर मस्जिद बनाए जाने की वकालत करने लगे थे। जिस पर नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुक्कल नवाब के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

Published : 
  • 20 December 2018, 6:23 PM IST

No related posts found.