Site icon Hindi Dynamite News

‘पीस डायलॉग’ में बोले वरूण गांधी- मेरे नाम में गांधी शब्द न होता तो शायद सांसद न बनता

राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'पीस डायलॉग' शीर्षक नामक कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा सांसद वरुण गांधी ने देश में जारी आर्थिक असामनता पर कड़ा प्रहार करते हुए इसे सभी समस्याओं की जड़ बताया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'पीस डायलॉग' कार्यक्रम में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने आर्थिक असमानता पर तीखा हमला बोला और इसे जड़ से खत्म करने की वकालात की। उन्होंने कहा कि देश के चंद मुठ्ठी भर लोगों का देश के 50 फ़ीसदी से ज्यादा के संसाधनों पर कब्जा है। उन्होंने कहा जब तक आर्थिक असमानता को समाज से नहीं हटाया जाता, तब तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना आसान नहीं होगा। उन्होंने लोगों से समाज में व्याप्त असमानता को दूर करने की भी अपील की।

 

 

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने कहा कि यदि उनके नाम के साथ गांधी शब्द नहीं जुड़ा होता तो शायद आज वह सांसद न बनते। उन्होंने कहा कि अमीर हो या गरीब सभी को समान अवसर सुनिश्चित कराना समाज की जिम्मेदारी है। जब तक सभी को समान अवसर नहीं मिलेंगे, तब तक हमारा देश शक्तिशाली मुल्क नहीं बन सकता।

 

 

वरुण ने श्रोताओं को कई प्रेरक घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इन प्रेरक घटनाओं से हमें यह सीख मिलती है कि सफलताएं हमेशा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। इस दौरान उन्होंने देश में किसानों की आत्महत्या, किसानों के कर्ज, देश के कई हिस्सों में पीने के पानी की किल्लत जैसे कई मुद्दों को उठाया। कार्यक्रम में मशहूर फिल्म अभिनेता राहुल राय,आचार्य प्रमोद कृष्णन जैसी कई हस्तियां भी मौजूद रहीं।
 

Exit mobile version