लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के आठ जिलों में नये जिलाध्यक्षों को नियुक्त कर दिया है। जिन जिलों में नये अध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है, उनमें सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, अंबेड़करनगर, श्रावस्ती, फतेहपुर, कानपुर ग्रामीण और अलीगढ़ शामिल है।
जिलाध्यक्षों के अलावा भाजपा ने काशी और ब्रज क्षेत्र के लिये नये क्षेत्रीय अध्यक्षों को नियुक्त कर दिया है।
आगामी लोक सभा चुनावों को देखते हुए भाजपा राज्य में पार्टी को मजबूती देने में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर पार्टी ने ये नई नियुक्तियां की है।

