Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के ब्यूरोक्रेसी की बड़ी हलचल: रिटायरमेंट से ठीक एक महीने पहले अवनीश अवस्थी हुए और ताकतवर, ऊर्जा विभाग की भी जिम्मेदारी, क्या है कोई बड़ा संकेत?

अगले महीने की 31 तारीख को उत्तर प्रदेश के ताकतवर नौकरशाह अवनीश अवस्थी को रिटायर होना है। चर्चा चारों ओर है कि रिटायरमेंट के बाद अवस्थी को किसी बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा जायेगा लेकिन उससे पहले ही आयी एक बड़ी खबर ने चर्चाओं को और बल दे दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के ब्यूरोक्रेसी की बड़ी हलचल: रिटायरमेंट से ठीक एक महीने पहले अवनीश अवस्थी हुए और ताकतवर, ऊर्जा विभाग की भी जिम्मेदारी, क्या है कोई बड़ा संकेत?

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद खास माने जाने वाले 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी को 31 अगस्त को रिटायर होना है। अभी वे राज्य के ताकतवर नौरकशाह हैं। उनके पास गृह विभाग की बेहद अहम जिम्मेदारी लंबे वक्त से है। इसके अलावा वे गोपन, बीजा पासपोर्ट, कारागार प्रशासन एवं सुधार सतर्कता तथा धर्मार्थ कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं। इतना ही नही वे राज्य भर में एक्सप्रेस वे बनाने वाले विभाग यूपीडा एवं उपसा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तो हैं है साथ ही डीजी कारागार भी हैं। पिछले सवा पांच साल से वे लगातार ताकतवर बने हुए हैं। 

शुक्रवार को एक चौंकाने वाली खबर लखनऊ से आयी कि अवनीश अवस्थी को अपर मुख्य सचिव उर्जा और अतिरिक्त उर्जा श्रोत विभाग का भी अतिरिक्त कार्यभार दे दिया गया है।

ऊर्जा विभाग को अब तक बतौर प्रमुख सचिव 1995 बैच के आईएएस एम. देवराज संभाल रहे थे। देवराज की आम शोहरत ठीक नहीं है। भारत सरकार में ये डीओपीटी में भी तैनात रहे। इनका व्यवहार बेहद खराब है। इनके कार्यकाल में बिजली व्यवस्था लगातार खराब हो रही थी जिसको लेकर योगी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे थे। ऐसे में इनके ऊपर अपर मुख्य सचिव बैठाकर इनके पर कतर दिये गये हैं। 

आज की हलचल के बाद लोग यह मानने लगे हैं कि रिटायरमेंट के बाद भी अवस्थी किसी न किसी अहम जिम्मेदारी को संभालेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनको 31 अगस्त के बाद कौन सी अहम जिम्मेदारी मिलती है?

Exit mobile version