लखनऊ: ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल के मौके पर शहर में जगह-जगह पर भंडारों और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। वहीं हजरतगंज के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब और तमाम मुस्लिम महिलाओं ने प्रसाद बांटा।
इस भंडारे का आयोजन नवाबों के वंशज और एमएलसी बुक्कल नवाब ने किया था। सैकड़ों साल से लखनऊ में ऐसी प्रथा है कि नवाब बड़े मंगल के दिन भंडारे का आयोजन कराते रहे हैं। इस मौके पर पूरे लखनऊ में भंडारे में कहीं पूड़ी सब्जी बूंदी, छोला-चावल तो कहीं कढ़ी-चावल का वितरण किया गया। इन भंडारों में हिन्दू-मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग बराबरी के साथ हिस्सेदार रहे।
इस बार भी बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन किया है। वह पूरे दिन भंडारे के कार्यक्रम में में जुटे रहे। इस दौरान तमाम मुस्लिम महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।