Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: सीएम से वार्ता पर अड़ा एएनएम संघ, सामूहिक आत्मदाह की दी धमकी

एएनएम संघ ने तमाम मांगो को लेकर सैकड़ों की तादाद में आज सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। एएनएम ने सीएम से वार्ता कराये जाने की मांग की है, जिसके लिये प्रशासन ने फिलहाल अपनी असमर्थता जताई..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: सीएम से वार्ता पर अड़ा एएनएम संघ, सामूहिक आत्मदाह की दी धमकी

लखनऊ: परिवार कल्याण विभाग में संविदा पर काम कर रहे एएनएम (सहायक नर्स एवं दाई) संघ से जुड़े सैकड़ों कर्मचारियों ने नियमितीकरण समेत तमाम मांगो को लेकर हजरतगंज चौराहे पर सरकार के खिलाफ उग्र विरोध-प्रदर्शन किया। संघ ने सीएम योगी से वार्ता न कराये जाने पर सामूहिक आत्मदाह की धमकी भी दी है।

प्रदर्शनकारी एएनएम

सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शन
यूपी एएनएम संघ के बैनर तले पिछले कई दिनों से वजीरगंज के परिवार कल्याण विभाग आफिस में एएनएम का प्रदर्शन जारी है। आज सैकड़ों की तादाद में एएनएम ने प्रशासन से सीएम से वार्ता कराये जाने की मांग की।

सीएम से वार्ता, प्रशासन ने जताई असमर्थता
डाइनामाइट न्यूज से  बातचीत में यूपी संविदा एएनएम संघ की प्रदेश अध्यक्ष पिंकी सरकार ने बताया कि संविदा पर कार्यरत एएनएम को नियमित किया जायें। उन्होंने मांग की है कि नियमित एएनएम के समान ही उन्हें वेतन- भत्ते दिये जायें। उन्होंने प्रशासन से अपनी वार्ता सीएम योगी से भी कराने की मांग की। प्रशासन ने सीएम से वार्ता कराने में अपनी असमर्थता जताई है।

सामूहिक आत्मदाह की धमकी
संविदा एएनएम संघ की प्रदेश अध्यक्ष पिंकी सरकार ने बताया की यदि उनकी मांगे न मानी गई और सीएम से उनकी वार्ता न कराई गई तो वे सामूहिक आत्मदाह जैसा कदम भी उठा सकती हैं।

 

Exit mobile version