Site icon Hindi Dynamite News

Jail inmates in UP: यूपी की इस जेल में सजा काट रहे 280 कैदी होंगे रिहा, जानिये ये बड़ी वजह

विभिन्न अपराधों में उत्तर प्रदेश की जेल में बंद लगभग 280 कैदियों को जमानत या पैरोल पर रिहा करने का फैसला लिया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये क्या है वजह
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jail inmates in UP: यूपी की इस जेल में सजा काट रहे 280 कैदी होंगे रिहा, जानिये ये बड़ी वजह

मेरठ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार मंडराता जा रहा है। सड़क से लेकर बंद दरवाजों के अंदर तक महामारी तेजी से दस्तक दे रही है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन ने बड़ी संख्या में विचाराधीन बंदियों और सजायाफ्ता कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है। इन कैदियों को पैरोल या जमानत पर रिहा किया जायेगा, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को रोका जा सके।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जारी किये गये नये आदेश के तहत मेरठ जेल से करीब 300 कैदियों और बंदियों को 2 महीने की अंतरिम जमानत पर छोड़े जाने का फैसला लिया गया है। हाई पावर कमेटी की ओर से जारी निर्देश पर जेल प्रशासन काम कर रहा है। जल्दी ही ये प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ बीडी पांडे ने बताया कि जो विचाराधीन बंदी सात साल से कम सजा वाले अपराध में बंद हैं, उन्हें दो महीने की अंतरिम जमानत दी जाएगी। ऐसे बंदियों की संख्या करीब 230 है। 

बताया जा रहा है कि लगभग 280 को रिहा किया जायेगा। रिहाई के लिये जेल बंदियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिला जज मेरठ ने उनकी अंतरिम जमानत के आदेश भी कर दिए हैं। जमानत की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

Exit mobile version