Site icon Hindi Dynamite News

Karate Championship: कराटे चैंपियनशिप में बजा लखनऊ और गौतमबुद्धनगर का डंका, खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर व अंडर-21 कराटे चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के खिलाड़ियों का जलवा रहा। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Karate Championship: कराटे चैंपियनशिप में बजा लखनऊ और गौतमबुद्धनगर का डंका, खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

लखनऊ:  राज्य सीनियर, कैडेट, जूनियर व अंडर-21 कराटे चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के खिलाड़ियों का जलवा रहा।

लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन के साथ पांच स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले वहीं गौतमबुद्धनगर के खिलाडि़यों ने मेजबान की बढ़त को तगड़ी चुनौती दी और सात स्वर्ण पदक जीते।केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में चल रही इस चैंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों ने अब तक कुल आठ स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए।

दूसरी ओर गौतमबुद्धनगर के खिलाड़ियों ने आज स्वर्ण जीतकर अपना खाता खोला। चैंपियनशिप में आज वाराणसी ने चार स्वर्ण पदक जीते और कुल छह सोने के तमगे अपने नाम कर लिए। दूसरे दिन बलिया व आगरा ने तीन-तीन स्वर्ण पदक और बुलंदशहर ने दो स्वर्ण पदक जीते।(वार्ता)

Exit mobile version