Schools in UP: यूपी में कोरोना के चलते अब इस दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान, पढ़िये ये जरूरी अपडेट

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सरकार ने उत्तर प्रदेश में सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की अवधि को बढ़ा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2022, 2:58 PM IST

लखनऊ: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की अवधि बढ़ाने की घोषणा की है। शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिये बुलाई गई बैठक में यह निर्णय लिया गया। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने राज्य की स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।

सरकार की नई घोषणा के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया है। इससे पहले यूपी में सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में 23 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई गई थीं।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार राज्य के स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई यथावत जारी रहेगी। इसके पहले राज्य सरकार ने कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए 16 जनवरी को स्कूल और कॉलेज सहित सभी शक्षिण संस्थायें 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। 

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 3,37,704 नये मामले सामने आये, जो कल दर्ज किये गये मामलों की संख्या से 9,550 कम है। इस दौरान बीते 24 घंटे में 4800 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

Published : 
  • 22 January 2022, 2:58 PM IST

No related posts found.