UP Election: अखिलेश यादव से मिले अंबेडकर नगर के सभी नवनिर्वाचित विधायक, जिले की सभी सीटों पर जीते सपा एमएलए

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अंबेडकर नगर जिले की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के विजयी नवनिर्वाचित विधायकों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2022, 4:07 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अंबेडकर नगर जिले की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। अंबेडकर नगर जिले के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मौके पर अखिलेश यादव ने सभी सीटों पर सपा को जिताने के लिये अंबेडकर नगर की जनता का भी आभार जताया। 

अखिलेश यादव से मिलने वाले अंबेडकर नगर के नवनिर्वाचित विधायकों लालजी वर्मा, राम मूर्ति वर्मा, त्रिभुवन दत्त, राकेश पांडेय और राम अचल राजभर शामिल रहे। अखिलेश यादव ने सभी को जीत की बधाई दी। 

इस मौके पर पार्टी की ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिले की सभी सीटें सपा को जिताने के लिए अम्बेडकर नगर की जनता का आभार एवं धन्यवाद जताया। 

Published : 
  • 13 March 2022, 4:07 PM IST

No related posts found.