यूपी चुनाव: अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा के चौथे चरण का कार्यक्रम जारी, 16 नवंबर को गाजीपुर से जाएंगे आजमगढ़

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा के चौथे दौर का कार्यक्रम जारी हो गया है। इस चौथे दौरे पर अखिलेश यादव गाजीपुर से आजमगढ़ जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2021, 4:13 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा का चौथे चरण का कार्यक्रम जारी हो गया है। समाजवादी विजय यात्रा के चौथ दौर में अखिलेश यादव 16 नवंबर को गाजीपुर से आजमगढ़ की यात्रा करेंगे। इस मौक पर अखिलेश जनता के बीच जाकर भाजपा समेत योगी सरकार को घेरेंगे। 

बता दें कि चौथे चरण से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा का तीसरा चरण 13  नवंबर को सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से कुशीनगर के बीच होगा। तीसरी समाजवादी विजय रथ यात्रा गोरखपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी, जो एयरपोर्ट से कुसम्ही,जगदीशपुर, सोनबरसा होते हुए कुशीनगर पहुंचेगी। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इससे पहले दो बार समाजवादी विजय यात्रा निकाल चुके हैं। सपा की इस विजय रथ यात्रा को भारी समर्थन मिलता दिखा और जगह-जगह अखिलेश यादव के स्वागत के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं समेत आम जनता का जनसैलाब उमड़ता देखा गया। 

अखिलेश यादव ने 12 अक्टूबर को समाजवादी विजय यात्रा का आगाज किया था। पहली समाजवादी विजय यात्रा कानपुर से हमीरपुर तक निकाली गई थी। समाजवादी विजय यात्रा के जरिये अखिलेश यादव सीधे जनता से संवाद करते आये हैं। गोरखपुर से कुशीनगर तक की अपनी तीसरी समाजवादी विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव सीधे जनता के बीच जाकर उनसे बात करेंगे।

समाजवादी विजय यात्रा के शुभारंभ पर सपा ने कहा कि अखिलेश यादव की यह विजय रथ यात्रा दलितों, वंचितों, शोषितों और पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिये, गरीबों को जीवन यापन की सुविधाएं उपलब्ध कराने, मजदूरों को रोजगार, किसानों के साथ हो रही नाइंसाफी को खत्म करने, बेरोजगारों को रोजगार, व्यापारियों की दिक्कतों को खत्म करने, महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी, छात्रों-युवाओं के सुखद भविष्य को सुनिश्चित करने जैसे कई उद्देश्यों के लिये की जा रही है। 

बता दें कि यह ऐसा पहला अवसर नहीं है, जब अखिलेश यादव पहली बार पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरह की यात्रा का आयोजन कर रहे हों। समाजवादी पार्टी ने अखिलेश की अगुवाई में 2012 में भी समाजवादी क्रांति रथ चलाया था, जिसका पूरे राज्य में व्यापक असर देखने को मिला और बाद में सपा समेत अखिलेश यादव सत्ता के शीर्ष पर भी पहुंचे। 

Published : 
  • 11 November 2021, 4:13 PM IST

No related posts found.