Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: हाथरस हादसे में जान गवाने वालों के परिजनों को अखिलेश यादव ने दिए 1.23 करोड़, भगदड़ में हो गई थी मौत

यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ होने से लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का एलान किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: हाथरस हादसे में जान गवाने वालों के परिजनों को अखिलेश यादव ने दिए 1.23 करोड़, भगदड़ में हो गई थी मौत

लखनऊ: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 123 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतक लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये दिए हैं। कुल 123 परिवारों को 1.23 करोड़ रुपये दिए गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हाथरस हादसे में जान गवाने वाले लोगों को प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार ने भी मुआवजा दिया था। इसके बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे आते हुए पीड़ितों को मुआवजा दिया है। सत्संग के दौरान भगदड़ से 123 लोगों की मौत हो गई थी। 

हादसे में मृतकों के परिजनों को सपा द्वारा सहयोग देने में सांसद रामजी लाल सुमन, अक्षय यादव, पूर्व एमएलसी जसवंत सिंह, पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक जफर आलम, वीरेश यादव, प्रदेश सचिव रामसहाय यादव, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष राजकरन निर्मल, सांसद आदित्य यादव सांसद, विधायक इकबाल महमूद, राम खिलाडी सिंह यादव, बृजेश यादव, हिमांशु यादव, पिंकी सिंह यादव सहित सैकड़ों समाजवादी नेता हैं।

Exit mobile version