POK पर विवादित बयान: लखनऊ के अधिवक्ताओं में रोष, फूंका फारूक अब्दुल्ला का पुतला

पीओके पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में राजधानी अधिवक्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। कैसरबाग थाने में फारूक अब्दुल्ला के विरुद्ध देशद्रोह के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 November 2017, 11:27 AM IST

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला द्वारा और पीओके पर दिए गए विवादित बयान को लेकर राजधानी के अधिवक्ताओं में खासा रोष है। अधिवक्ताओं ने फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया।

लखनऊ बार एसोसिएशन के दर्जनों अधिवक्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला का राजधानी स्थित हाइकोर्ट चौराहे पर शनिवार शाम को पुतला फूंक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इस घटना को लेकर पहले ही लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने कैसरबाग थाने में  फारूक अब्दुल्ला के विरुद्ध देशद्रोह के तहत रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के कश्मीर मुद्दे पर अमर्यादित टिप्पणी के कारण अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। मामले में अधिवक्ताओं का कहना है कि फारुख के खिलाफ कार्यवाही न होने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
 

Published : 
  • 19 November 2017, 11:27 AM IST

No related posts found.