Site icon Hindi Dynamite News

आप नेता संजय सिंह की अपील- भाजपा को रोकने के लिये एक मंच पर आएं सभी दल

आप नेता संजय सिंह ने कहा यूपी में सपा-बसपा गठबंधन समय की मांग है। दोनों दल यदि अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे तो यूपी में भाजपा को रोकना मुश्किल होगा। उन्होंने भाजपा को रोकने के लिये सभी दलों से एक मंच पर आने की अपील की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आज भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी दलितों की मित्र नहीं बल्कि शत्रु है और यूपी के सीएम योगी ने यह साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जहां बाबा साहेब आंबेडकर को भगवा रंग में पोता जाता है, वहां का सीएम दलित विरोधी नहीं तो और क्या है।

 

 

संजय सिंह ने कहा यूपी में सपा-बसपा गठबंधन को समय की जरूरत बताया  और इसका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यूपी में यदि सपा और बसपा एक मंच पर नहीं आए होते तो गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट से उनकी जीत नहीं होती। उन्होंने देश के सभी सेकुलर राजनीतिक दलों को भाजपा के खिलाफ एक मंच पर आने की अपील की। संजय सिंह ने कहा कि यदि दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे तो यूपी में भाजपा को रोकना मुश्किल होगा। उन्होंने भाजपा को रोकने के लिये सभी दलों से एक मंच पर आने की अपील की। 

कुशीनगर जिले में रेलवे क्रॉसिंग पर हुई दुर्घटना को आप नेता संजय सिंह ने रेलवे की बड़ी लापरवाही करार दिया है। उन्होंने बताया कि आजादी के 70 सालों के बाद भी देश में बड़ी तादाद में मानव रहित रेलवे क्रासिंग हैं। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। वहीं देश समेत यूपी में हो रही रेप की घटनाओं को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कानून व्यवस्था की विफलता बताया।
 

Exit mobile version