मकान की दीवार गिरने से 3 बच्चे घायल

तहसीनगंज में यूनिटी कॉलेज के पास मकान की दीवार गिरने से ठेले पर फेरी लगाने वाले तीन मासूम घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2017, 6:30 PM IST

लखनऊ: राजधानी ठाकुरगंज के तहसिनगंज क्षेत्र में तेज बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिरने से 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक तहसीनगंज में यूनिटी कॉलेज के पास मकान की दीवार गिरने का यह मामला सामने आया। मोहम्मद वसी के प्लाट की दीवार गिरने से वहां मौजूद बच्चे रहमान (8) मंसूर (10) और निशा (12) घायल हो गये। ये सभी बच्चे ठेले पर फेरी लगाने का काम करते है।

घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। मकान का मलवा हटाने का काम चल रहा है।

Published : 
  • 27 August 2017, 6:30 PM IST

No related posts found.