लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के 262 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को मिलेगा डीजी प्रशंसा चिन्ह

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाजसेवा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश के पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 August 2020, 4:55 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाज सेवा समेत तमाम क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जायेगा। यूपी के डीजीपी मुख्यालय की ओर से सम्मानित किये जाने वाले ऐसे 262 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की सूची जारी की गई है।

राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी अफसरों और कर्मचारियों को डीजी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाना है। इस सूची मे सीनियर आईपीएस अफसरों के साथ पुलिस आरक्षी भी शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

सूची मे शामिल सभी अफसरों को यूपी के डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी सिग्नेचर बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। जबकि यूपी के जिलों मे कार्यालय पुलिसकर्मियों को जिलों के पुलिस लाइन्स मे वरिष्ठ पुलिस अफसरों द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

Published : 
  • 11 August 2020, 4:55 PM IST

No related posts found.