Site icon Hindi Dynamite News

26 जिलों के डीएम को नहीं है सीएम के आदेशों की परवाह

सीएम योगी आदित्यनाथ के जारी फरमान के बाद भी कई डीएम अपने कार्यालय से नदारद रहे। मुख्य सचिव ने ऐसे जिलाधिकारियों को चिन्हित कर नोटिस भेजा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
26 जिलों के डीएम को नहीं है सीएम के आदेशों की परवाह

लखनऊ: योगी सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी राज्य का प्रशासनिक महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों के पालन करने में राज्य के 26 जिलाधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई है। यह लापरवाही शासन द्वारा किए गए आकस्मिक फोन कॉल्स से सामने आई, जिससे 26 जिलों के डीएम सीएम योगी के रडार पर आ गए हैं। लगता है कि इन 26 जिलों के जिलाधिकारियों को सीएम के आदेशों की भी परवाह नहीं है। दोषी जिलाधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर: दलित हत्याकांड का जायजा लेने पहुंचे डीएम और एसपी

उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने 24 अप्रैल जारी शासनादेश में सभी डीएम को निर्देशित किया था कि वह सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रह कर जन समस्याओं को सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे। इस शासनादेश के क्रियान्वयन को लेकर शासन ने 17 जुलाई को राज्य के सभी जिलाधिकारियों के कार्यालय में आकस्मिक फोन कर उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी ली, जिसमें 26 जिलों के अधिकारी नदारद पाए गए। शासन ने इसे आदेश की घोर अवहेलना मानी गई। ऐसे सभी अधिकारियों को नोटिस भेजा गया।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, मेरे दौरे के समय न हो कोई खास इंतजाम

इन जिलों के जिलाधिकारियों को भेजी गई नोटिस

आजमगढ़, बलिया, मऊ, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, जालौन, फतेहपुर, गोंडा, बाराबंकी, बदांयू, बिजनौर, बुलंदशहर, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, मेरठ और कासगंज

Exit mobile version