अखिलेश यादव का दावा- अगले साल मुख्यमंत्री का पद गंवा बैठेंगे योगी आदित्यनाथ

डीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर अंतर्विरोध के कारण अगले साल तक योगी आदित्यनाथ को सीएम के पद से हाथ धोना पड़ेगा। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)


लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ सम्मेलन में राज्य के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि अगले साल 2019 में भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम के पद से हाथ धो बैठेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के अंदर ही अंतर्कलह मचा हुआ है, जो कई मौकों पर सामने आता रहता है। अंतर्कलह के कारण भाजपा नेताओं में मुख्यमंत्री पद को लेकर जबरदस्त लड़ाई है, जिस कारण योगी 2019 में इस पद को गंवा देंगे।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव पत्नी डिंपल सहित पहुंचे भगवान कृष्ण के दरबार

सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अखिलेश ने कहा कि भाजपा में 2019 में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों ने अंदर ही अंदर अपना काम तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसी बात को लेकर आजकल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जाति सम्मेलन कराने में काफी सक्रिय हैं। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अखिलेश यादव बोले- सीएम योगी को उतनी ही जानकारी जितना अफसर बताते हैं 

अखिलेश ने बिना कोई नाम लिये कहा कि भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री पद का अपमान हुआ। भाजपा का काम लोगों को जाति और  धर्म के नाम पर आपस में लड़ाना है। उन्होंने कहा भाजपा हर जगह ऊंच-नीच कर रही है। पार्टी के अंदर तक भी ऊंच-नीच और धर्म-जाति गहराया हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता लोगों को परेशान करने के साथ ही आपस में लड़ाने का काम कर रही है। 
 










संबंधित समाचार