अखिलेश यादव का पाकिस्तान वाले बयान पर योगी को तंज, कही ये बात

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पाकिस्तान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर शनिवार को तंज कसा और कहा कि ‘तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए।’ पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी  (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (फाइल फोटो)


लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पाकिस्तान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर शनिवार को तंज कसा और कहा कि ‘तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव का दावा- अगले साल मुख्यमंत्री का पद गंवा बैठेंगे योगी आदित्यनाथ

सपा प्रमुख ने शनिवार को एक ट्वीट में लिखा है, ‘‘सन्दर्भ-- उप्र के मुख्यमंत्री जी पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर होने की बात कह रहे हैं। तुलना का स्वर्ण नियम : तुलना हमेशा अपने से श्रेष्ठ से करनी चाहिए।''

यह भी पढ़ें | DN Interview: कभी योगी आदित्यनाथ के करीबी रहे सुनील सिंह आखिर क्यों हुए सपा में शामिल? देखिये सपा नेता सुनील सिंह का धाकड़ इंटरव्यू

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को आजमगढ़ की सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा था कि ‘‘भारत की आबादी 140 करोड़ है, पिछले तीन साल से 80 करोड़ लोगों को हमारी सरकार मुफ्त राशन दे रही है। वहीं पाकिस्तान की आबादी 22 करोड़ है, जबकि वहां रोटी के लाले पड़ रहे हैं।''










संबंधित समाचार