लखनऊ: अखिलेश यादव बोले- सीएम योगी को उतनी ही जानकारी जितना अफसर बताते हैं
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर फिर एक बार जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि योगी को एक्सप्रेस-वे के बारे में कोई जानकारी नहीं..वो सिर्फ उतना ही बोल सकते हैं, जितना अधिकारी उन्हें बता दें। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित एक अखबार के कार्यक्रम में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
अखिलेश यादव की खास बातें
1. नोटबंदी इतनी ही सफल रही और चुनाव भाजपा ने जीत लिये तो एक बार फिर करके दिखा दें नोटबंदी सरकार
2. योगी को एक्सप्रेस-वे के बारे में कोई जानकारी नही..वो सिर्फ उतना ही बोल सकते हैं जितना अधिकारी बता दें
3. मुझे खुशी है कि भाजपा ने हमें याद दिला दिया कि हमलोग बैकवर्ड हैं, लेकिन वो भूल जाते हैं कि समाजवादी लोग तकनीक औऱ काम में फारवर्ड हैं
4. सीएम आवास को क्यों गंगाजल से धोया गया?
5. क्या हम पिछड़े वर्ग से आते हैं इसलिए योगी आदित्यनाथ ने सीएम आवास को गंगाजल से धुलवाया?
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव की मौजूदगी में कई नेताओं ने ली सदस्यता, सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात
6. हमारे राहुल गांधी से संबंध बहुत अच्छे हैं
7. हमारे घर में लोकतंत्र है, चुनाव आते-आते अभी पारिवारिक समस्या जैसी बहुत सी बातें ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी लेकर आयेंगे
8. देश व प्रदेश को बीजेपी से बचाना है
9. ओमप्रकाश राजभर काफी अच्छे मंत्री हैं
10. बीजेपी वोट बैंक की राजनीति करती है इसलिए ओमप्रकाश राजभर पर कार्यवाही नही कर सकती..यदि किया तो बीजेपी चुनावों में गिनती में बहुत पीछे रह जायेगी
11. बीजेपी साजिश रचने में माहिर.. हिन्दू युवा वाहिनी के एक कार्यकर्ता से हमारे घर पर PIL करा दी, कार्यालय पर PIL करा दी
12. बिना व्यापारी के देश में नौकरी व रोजगार नही मिल सकता
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाने पहुंचे कार्यकर्ताओं को इस खास अपील के साथ लौटाया गया
13. मेरी पत्नी व्रत भी करती हैं.. पूजा भी करती हैं लेकिन हम दिखावा नही करते
14. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद यूपी में एनकाउंटर बंद हुए। यूपी पुलिस अब घुटनों पर गोली मार रही है
15. जीएसटी से व्यापारी दुखी है।
16. 2019 महत्वपूर्ण चुनाव है, नोटबंदी पर बहस होनी चाहिए, नोटबंदी से कोई भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ
17. विष्णु का मंदिर, राम मंदिर की काट नहीं