Site icon Hindi Dynamite News

UP Assembly Election: अखिलेश यादव बोले- BSP सरकार का प्रोजेक्ट था गंगा एक्सप्रेसवे, PM मोदी अपना बताकर कर रहे शिलान्यास

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जिस गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने जा रहे हैं, वह दरअसल बसपा सरकार की परियोजना थी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Assembly Election: अखिलेश यादव बोले- BSP सरकार का प्रोजेक्ट था गंगा एक्सप्रेसवे, PM मोदी अपना बताकर कर रहे शिलान्यास

रायबरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमले बोले रहे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब कल यानि शनिवार को शाहजहांपुर में पीएम मोदी के हाथों होने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के शिलान्यास को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अपना कोई नया काम नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि वाले गंगा एक्सप्रेसवे बहुजनसमाज पार्टी की परियोजना थी, जिसका उद्घाटन अब पीएम मोदी कर रहे हैं।  

यूपी में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन को लेकर अखिलेश यदाव लंबे समय से भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा पुरानी सरकार के कार्यों को अपना प्रोजेक्ट बताकर उनका उद्घाटन कर रही है। भाजपा के पास अपना कुछ करने का विजन ही है। अखिलेश ने कहा था कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लिये बने कॉरिडोर का काम भी हमारी सपा सरकार में शुरू हुआ था। 

रायबरेली के दो दिन के दौरे जा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस को बहुजन समाज पार्टी का प्रोजेक्ट था। अखिलेश यादव ने कहा कि अब पीएम नरेन्द्र मोदी शाहजहांपुर में शनिवार को जिस गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे, वो तो मायावती जी का प्रोजेक्ट था। एक बार मायावती जी ने सपना देखा था कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एकसप्रेसवे बने। 

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दूसरी सरकारों के काम के उद्घाटन और शिलान्यास का शौक है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार समाजवादी पार्टी के सरकार के कार्यकाल के दौरान विकास के कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास कर रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तो हमारा काम था, इसी तरह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य रूप का काम हमने शुरू किया था। 

अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के प्रोजेक्ट का लोकार्पण तथा शिलान्यास करते-करते अब बहुजन समाज पार्टी के पुराने कामों को अपना बनाने का काम शुरू कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी सरकार के कार्यकाल में गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट पर मंथन शुरू किया गया था। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है।

Exit mobile version