Site icon Hindi Dynamite News

लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाला

लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने बुधवार को सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर जनरल ऑफिसर ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित प्रेरणा स्थल पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाला

जयपुर: लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने बुधवार को सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का कार्यभार संभाला। इस अवसर पर जनरल ऑफिसर ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित प्रेरणा स्थल पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेना प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि सैन्य सेवा में शानदार योगदान के लिए राजू को परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल और जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, साउथ वेस्टर्न कमांड कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर, सेना कमांडर ने सप्त शक्ति कमान के सभी रैंकों, वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिकों, सिविल डिफेंस कर्मचारियों और उनके परिवार सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।

सैन्य अधिकारी ने 38 साल के अपने शानदार करियर के दौरान विभिन्न सैन्य क्षेत्रों में सेवाएं दी है। जनरल ऑफिसर एक योग्य हेलीकॉप्टर पायलट हैं।

Exit mobile version