Site icon Hindi Dynamite News

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा निम्न दबाव, इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण शनिवार को कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा निम्न दबाव, इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना

कोलकाता: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण शनिवार को कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शहर में बादल छाए रहेंगे तथा अगले 24 घंटे में गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों में शहर में करीब 5.4 मिमी बारिश हुई।

आधिकारिक तौर पर शुक्रवार आधी रात से कोलकाता, हावड़ा, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पश्चिम मेदिनीपुर में बारिश और गरज के साथ बारिश हो रही है।

शनिवार को बारिश की वजह से शहर के कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आने से शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Exit mobile version