Crime in UP: यूपी में प्रेमिका के घर पर पहुंचा आशिक, पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह, जानिये पूरी घटना

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर के सामने कथित रूप से खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली । उसे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2023, 11:44 AM IST

शाहजहांपुर:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के घर के सामने कथित रूप से खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली । उसे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अखंड प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि आरसी मिशन थानाक्षेत्र के चमकनी मोहल्ले में सद्दाम (24) का पड़ोस में ही रहने वाली एक युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।

सिंह ने बताया कि इस प्रेम प्रसंग की जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस युवक के घर गई परंतु वह नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात सद्दाम अपनी प्रेमिका के घर पर पहुंचा और उसके घर के सामने ही उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उन्होंने बताया कि इसके बाद जब वह मोहल्ले में चीखता हुआ भागा तो लोगों ने उसे पकड़कर आग बुझाई।

सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा युवती को समझाया बुझाया गया था जिसके बाद से उसने अपने प्रेमी से संबंध खत्म कर लिया था। उन्होंने बताया कि इसी बात से युवक काफी कुपित था और उसने स्वयं को आग के हवाले कर लिया।

पुलिस ने गंभीर रूप से जले सद्दाम को राजकीय मेडिकल कॉलज में भर्ती कराया गया है । पुलिस का कहना है कि किसी की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Published : 
  • 15 February 2023, 11:44 AM IST

No related posts found.