Site icon Hindi Dynamite News

कनाडा से आई प्रेमिका की प्रेमी ने ही हत्या कर सोनीपत में दफनाया शव, एक साल बाद मिला कंकाल

हरियाणा के रोहतक से पिछले साल उच्च शिक्षा प्राप्त करने कनाडा गई युवती की कथित तौर पर उसके प्रेमी ने ही जून 2022 में उस वक्त हत्या कर शव सोनीपत में खेत में दफना दिया था जब वह उससे मिलने आई थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कनाडा से आई प्रेमिका की प्रेमी ने ही हत्या कर सोनीपत में दफनाया शव, एक साल बाद मिला कंकाल

हरियाणा: रोहतक से पिछले साल उच्च शिक्षा प्राप्त करने कनाडा गई युवती की कथित तौर पर उसके प्रेमी ने ही जून 2022 में उस वक्त हत्या कर शव सोनीपत में खेत में दफना दिया था जब वह उससे मिलने आई थी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मामले की जांच कर रही भिवानी की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) ने बताया कि युवती का कंकाल गनौर के गढ़ी -झंझरा मार्ग के नजदीक मंगलवार को मिला। उन्होंने बताया कि महिला की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को दो अप्रैल को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

सीआईए-2 भिवानी के प्रभारी रविंद्र कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी सुनील पहले से शादीशुदा था और उसने 23 वर्षीय मोनिका की हत्या की। उसके दो बच्चे भी हैं।

अधिकारी ने बताया कि सुनील और मोनिका ने पिछले साल मई में कनाडा से लौटने के बाद गाजियाबाद के मंदिर में शादी की थी। उन्होंने बताया कि मोनिका आईईएलटीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जनवरी 2022 में छात्रा वीजा पर कनाडा गई थी।

Exit mobile version