Site icon Hindi Dynamite News

गुड़ी पडवा पर महाराष्ट्र के ठाणे में खूब खरीदे गए घर

मराठी नववर्ष ‘गुडी पडवा’ के अवसर पर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घरों की बिक्री उम्मीद से कहीं अधिक अच्छी रही है। क्रेडाई-एमसीएचआई ठाणे के अध्यक्ष जितेंद्र मेहता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गुड़ी पडवा पर महाराष्ट्र के ठाणे में खूब खरीदे गए घर

मराठी: नववर्ष ‘गुडी पडवा’ के अवसर पर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घरों की बिक्री उम्मीद से कहीं अधिक अच्छी रही है। क्रेडाई-एमसीएचआई ठाणे के अध्यक्ष जितेंद्र मेहता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य में बुधवार को गुडी-पडवा पर्व जोर-शोर से मनाया गया।

मेहता ने बताया, ‘‘इस बार गुडी पडवा पर ठाणे के 1,723 लोगों ने आवास बुक किए, खरीदे या फिर अपने घरों में रहने को गए।’’ क्रेडाई-एमसीएचआई के पास उपलब्ध ठाणे के रियल एस्टेट डेवलपरों के आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

फरवरी में हुए रियल एस्टेट एक्सपो में 27,000 परिवारों ने घर खरीदने में रुचि दिखाई थी।

मेहता ने कहा कि आवास बिक्री का यह आंकड़ा उम्मीद से कहीं अधिक अच्छा है।

Exit mobile version