शीला दीक्षित: हारने से कांग्रेस खत्म नहीं होने वाली, क्योंकि यह ‘हिन्दुस्तान की रूह है

कांग्रेस की दिग्गज नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर हालांकि निराशा जताई, पर कहा कि चुनाव हारने से कांग्रेस खत्म नहीं होने वाली, क्योंकि यह ‘हिन्दुस्तान की रूह है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2017, 11:48 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की दिग्गज नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर हालांकि निराशा जताई, पर कहा कि चुनाव हारने से कांग्रेस खत्म नहीं होने वाली, क्योंकि यह 'हिन्दुस्तान की रूह है।' शीला ने दिल्ली कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व से तकरार के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी को जिस तरीके से प्रचार करना चाहिए था, वैसा नहीं किया गया। उनसे जब यह पूछा गया कि उन्होंने एमसीडी चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार क्यों नहीं किया तो कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा, "मुझे किसी ने इसके लिए बोला ही नहीं।"

मतगणना के रुझानों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर शीला ने कहा, "यह सही है कि पार्टी को जिस आक्रामक तरीके से वापसी करनी चाहिए थी, वैसा नहीं हुआ। इस पर पार्टी में मंथन होगा और चिंतन किया जाएगा कि कहां कमी रह गई और कैसे आगे की रणनीति बनाई जाए, क्योंकि अगला चुनाव अब लोकसभा का और फिर दिल्ली में विधानसभा का होगा।"

शीला ने ईवीएम में गड़बड़ी की आम आदमी पार्टी (आप) की शिकायतों पर कहा, "हारने वाला ईवीएम में गड़बड़ी की बात करता है, जबकि जीतने वाले को सब सही लगता है। इस बारे में सरकार और निर्वाचन आयोग को तय करना है। लेकिन यह जरूर है कि यदि कोई शंका होती है तो इसे दूर करने की कोशिश सरकार की ओर से की जानी चाहिए।"

उन्होंने हालांकि जोर देकर कहा कि पंजाब में, जहां हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई, वहां ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं थी।

Published : 
  • 26 April 2017, 11:48 AM IST

No related posts found.