लॉस एंजिल्स: अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने अपने मून मिशन 'आर्टेमिस-1' की लॉन्चिंग फिर टाल दी।आर्टेमिस I नासा के गहरे अंतरिक्ष अन्वेषण प्रणालियों का पहला एकीकृत परीक्षण है, जिसमें फ्लोरिडा में एजेंसी के कैनेडी स्पेस सेंटर में ओरियन अंतरिक्ष यान, एक स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट और ग्राउंड सिस्टम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: नासा का आर्टेमिस-1 चंद्रमा मिशन स्थगित, जानिये इससे जुड़े ये बड़े अपडेट
रॉकेट को 03 सितंबर को रात 11 बजकर 47 मिनट पर उड़ान भरनी थी। इससे पहले 29 अगस्त को रॉकेट के 4 में से तीसरे इंजन में आई तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गयी थी। (वार्ता)