Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली हवाई अड्डे पर फर्जी सीमाशुल्क अधिकारी बनकर लूट, जानिये विदेश से आये शख्स से कैसे हुई लाखों की ठगी

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो लोगों ने फर्जी सीमाशुल्क अधिकारी बनकर एक व्यक्ति (53) से कथित रूप से चार लाख रुपये से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा लूट ली। पीड़ित सऊदी अरब में मजदूर के तौर पर काम करता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली हवाई अड्डे पर फर्जी सीमाशुल्क अधिकारी बनकर लूट, जानिये विदेश से आये शख्स से कैसे हुई लाखों की ठगी

नयी दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो लोगों ने फर्जी सीमाशुल्क अधिकारी बनकर एक व्यक्ति (53) से कथित रूप से चार लाख रुपये से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा लूट ली। पीड़ित सऊदी अरब में मजदूर के तौर पर काम करता है। 

प्राथमिकी के अनुसार, राजस्थान के अजमेर का रहने वाला मोहम्मद सुलेमान रविवार सुबह सऊदी अरब से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शिकायत में बताया गया कि हवाई अड्डे के बाहर दो आरोपी खुद को सीमा शुल्क का अधिकारी बताते हुए सुलेमान को पार्किंग इलाके में ले गए। रास्ते में उन्होंने पीड़ित का पासपोर्ट और सामान ले लिया। इसके बाद पीड़ित को एक कार में बैठाकर महिपालपुर ले जाया गया जिसे अन्य व्यक्ति चला रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कार को सुनसान इलाके में रोककर उसका मोबाइल फोन और 19 हजार सऊदी रियाद (4.15 लाख रुपये) और दो हजार रुपये छीन लिए। आरोपियों ने पीड़ित से पूछा कि उसके पास मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा कहां से आई।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने पीड़ित को गाड़ी से बाहर निकाल दिया और ये बोलकर निकल गए कि वे अपने वरिष्ठ अधिकारी को लेकर वापस आएंगे।

पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Exit mobile version