Site icon Hindi Dynamite News

Tractor Rally Violence: दिल्ली हिंसा के आरोपी किसान नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस, पासपोर्ट भी होंगे जब्त

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा किसान नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tractor Rally Violence: दिल्ली हिंसा के आरोपी किसान नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस, पासपोर्ट भी होंगे जब्त

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा और तोड़फोड़ को लेकर दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो दर्जन से अधिका एफआईआर दर्ज कर चुकी है, जिसमें कुछ किसान नेता भी शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस दोषियों की पहचान और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। लाल किले पर झंडा फहराने वालो की पहचान भी पुलिस द्वारा की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: आंदोलन समाप्त होने के बाद बड़ा सवाल- क्या राकेश टिकैत होंगे गिरफ्तार?  

दिल्ली पुलिस ने अब गुरूवार को एक बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली हिंसा के आरोपी किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।  पुलिस के लुक आउट नोटिस के बाद अब ये आरोपी लोग फिलहाल देश के बाहर नहीं जा सकते हैं। पुलिस ने बताया है कि इन नेताओं के पासपोर्ट भी ज़ब्त किए जाएंगे। इसके लिये इमीग्रेशन डिपार्टमेंट को भी जरूरी कार्रवाई के लिये सूचित कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: LIVE Pictures: देखिये किस तरह गाजीपुर बार्डर पर किसानों के तंबू उखाड़े जा रहे हैं 

गौरतलब है कि किसी आरोपी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर इसलिये जारी किया जाता है, ताकि उस आरोपी को विदेश यात्रा करने से रोका जा सके।  

दिल्ली पुलिस ने 20 आरोपी किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला हुआ है।

Exit mobile version