Site icon Hindi Dynamite News

इन ट्रेंडी आउटफिट्स में नज़र नही आएगा आपका मोटापा

इन ट्रेंडी आउटफिट्स को पहन कर आप अपना मोटापा छिपा सकती है, साथ ही आप काफी स्टाइलिश और खूबसूरत भी लग सकती हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इन ट्रेंडी आउटफिट्स में नज़र नही आएगा आपका मोटापा

मुंबई: इन ट्रेंडी आउटफिट्स को पहन कर आप अपना मोटापा छिपा सकती है, साथ ही आप काफी स्टाइलिश और खूबसूरत भी लग सकती हैं.. तो तैयार हो जाइये.. ब्यूटीफूल एंड स्टाइलिश दिखने के लिए..

लंबे फ्लोवी टॉप

मोटापा छिपाने के लिए सबसे पहले ऐसे कपड़े पहने जिसमें आपके शरीर का कोई भी अंग दिखाई न दें। इसके लिए आप लंबे फ्लोवी टॉप पहन सकती हैं। इस तरह के टॉप में आप अपने बाहर निकले पेट को भी असानी से छिपा सकती हैं, और स्टाइलिश भी दिख सकती हैं।

 

मीड-राइज जींस

 

मीड-राइज जींस आपके पेट की अतिरिक्त चर्बी को छिपाता है और आप इसे स्लिम ट्रिम भी दिखाई देगीं।

न पहनें बेल्ट

अकसर देखा जाता है कि लड़किया जींस पहनते समय बेल्ट का इस्तेमाल करती हैं, ऐसा न करें क्योकिं बेल्ट पहनने से आप और भी मोटी दिखेंगी।

 

एंपायर लाइन ड्रेस

 

एंपायर लाइन ड्रेस को पहन कर भी काफी स्टाइलिश और स्लिम दिख सकती हैं।

Exit mobile version