लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोक सभा चुनाव के लिये एक और सूची जारी कर दी है। इसमें 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है।
सपा ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ से टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें: UP Assembly Bypoll: यूपी की चार सीटो पर उपचुनाव की घोषणा, जानिये कब होगा मतदान
लोक सभा सीट और प्रत्याशियों की सूची
1) गौतमबुद्ध नगर (13) – डॉ. महेंद्र नागर
2) मिश्रिख (32) – मनोज कुमार राजवंशी
3) सुल्तानपुर (38) – भीम निषाद
4) इटावा (41) – जितेन्द्र दोहरे
5) जालौन (45) – नारायण दास अहिरवार
6) आजमगढ़ (69) – धर्मेंद्र यादव